Skip to content

CDN अर्थात् Content Delivery Network

CDN अर्थात् servers का एक ऐसा network जो पृथ्वी पर अलग-अलग भूगौलिक क्षेत्रों में होता है; और इनका एक ही कार्य होता है: "static content जैसे images, videos, CSS, JavaScript, etc. को माँगने वाले client (जैसे apps, end-users, etc) तक पहुँचाना"। इस कार्य को करने के लिए CDN के द्वारा प्रयुक्त होने वाले technology का नाम है: Dynamic Content Caching जो request path, query strings, cookies और request headers के आधार पर HTML pages को cache करने की योग्यता प्रदान करता है।

सरल भाषा में CDN मुख्यतः दो कार्यों को करता है:

  • Client को static content देना
  • नज़दीकी client की सर्वप्रथम सेवा करना (अर्थात्, अगर हमारा CDN चेन्नई में है और दो client, एक बैंगलुरु व दूसरा दिल्ली से CDN से एक website माँग रहे हैं तो सर्वप्रथम बैंगलुरु के request को पूरा किया जाएगा फिर दिल्ली को क्योंकि दिल्ली की अपेक्षा बैंगलुरु हमारे CDN के नज़दीक है जो चेन्नई में है)।